
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में 16वीं विधानसभा के गठन के लिए शनिवार को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक सभी 230 सीटों के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही विभिन्न अभ्यर्थी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए नामित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भर सकेंगे। नामांकन फॉर्म भरते समय विभिन्न सूचनाएं एक विशेष ऐप के जरिये ऑनलाइन देने की सुविधा भी दी गयी है। उम्मीदवारों को अपने आपराधिक मामलों की जानकारी भी एक खास फॉर्मेट में देनी होगी।
नामांकनपत्र भरने का कार्य 30 अक्टूबर तक चलेगा और 31 अक्टूबर को इनकी जांच की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी दो नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। इस तरह इस तिथि को चुनावी रण में प्रत्याशियों की संख्या को लेकर भी स्थिति साफ हो जाएगी। सभी 230 सीटों पर मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दल भाजपा (BJP) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच माना जा रहा है, लेकिन दोनों ही दलों के कुछ बागी प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में ताल ठोकने की संभावना है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP), सपा और बसपा भी चुनावी रण में मौजूद रहेगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अब तक भाजपा (BJP) ने 230 में से 136 प्रत्याशियों की और कांग्रेस (congress) 229 प्रत्याशियों की घोषणा की है। सपा, बसपा और आप के भी कुछ प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है। राज्य में दिसंबर 2003 से लगभग 20 वर्ष तक भाजपा सत्तारूढ़ है, हालाकि दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक राज्य में लगभग पंद्रह माह तक कांग्रेस का शासन रहा और सरकार का नेतृत्व कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में किया था।
इस चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत सीट सीहोर जिले की बुधनी से एक बार फिर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। पूर्व सीएमकमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं। इसके अलावा भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्रियों फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के अलावा सांसद रीति पाठक, गणेश सिंह, राकेश सिंह (Rakesh Singh) और राव उदय प्रताप सिंह (Rao Uday Pratap Singh) को भी चुनाव मैदान में उतारने का तय किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर एक विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। कांग्रेस पार्टी (congress Party) ने एक बार फिर से अनेक दिग्गज नेताओं को टिकट दिया है।