
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
खूनी संघर्ष में कई घायल, तनाव के चलते पीएसी तैनात
मुजफ्फरनगर। खेत की डोल काटने के विरोध में देर रात बवाल हो गया। डोल काटने से नाराज एक वर्ग ने किसान के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से हमला और लोहे की रोड से हमला करते हुए बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी। जबकि किसान की पत्नी, पुत्र और भाभी को गंभीर घायल कर दिया। झगड़े में मृतक किसान के दो पड़ौसी भी गंभीर घायल हो गए। सभी घायलाें को अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव के लते पीएसी तैनात कर दी गई है।
थाना तितावी (titavi) क्षेत्र के गांव भमेला में ओमप्रकाश (Om Prakash) और कालू पुत्र करण सिंह के खेत मिले-मिले हुए हैं। शुक्रवार को दोनों के बीच खेत की डोल काटने को लेकर विवाद हुआ था। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्ष के बीच पंचायत में फैसला करने की बात हुई थी। उसके बाद दोनों पक्ष के लोग अपने घर लौट गए थे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
देर रात दोनों पक्ष की पंचायत होनी थी। जिसमें एक पक्ष ही मौके पर पहुंचा। दूसरे पक्ष का इंतजार देख पहले पक्ष के करीब डेढ दर्जन से अधिक लोग दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश (Om Prakash) के घर पहुंच गए और हमला बोल दिया।
आरोप है कि कालू पुत्र करण, पुष्पेन्द्र, बिट्टू, बंटी, रमेश, यशपाल, नितेश, अंकित आदि ने लाठी-डंडो, लोहे की रोड तथा अन्य हथियारों से हमला बोलते हुए 60 वर्षीय किसान ओमप्रकाश, उनकी पत्नी ब्रजेश, पुत्र राहुल और ओमप्रकाश की भाभी रितु पत्नी बबलू पर हमला बोल दिया। जिसमें गंभीर घायल होने पर ओमप्रकाश की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। एसआइ नेमचंद ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।