इजरायल ने  अल-अंसार मस्जिद रिफ्यूजी कैंप पर किया हवाई हमला 

Israeli air strike Al-Ansar Mosque refugee camp Shah Times
Israeli air strike Al-Ansar Mosque refugee camp Shah Times

इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि जेनिन में अल-अंसार मस्जिद के एक रिफ्यूजी कैंप पर हवाई हमला किया

यरुशलम । इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने रविवार को कहा कि उसने वेस्ट बैंक के जेनिन में अल-अंसार मस्जिद ( Al-Ansar Mosque) के एक रिफ्यूजी कैंप पर हवाई हमला किया।

इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) कहा कि इस साइट का इस्तेमाल हमास और इस्लामिक जिहाद आंदोलनों के सदस्यों द्वारा किया जाता था।

इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा, “आईडीएफ और आईएसए (Israel Securities Authority) ने इस हमले को अंजाम दिया। आईडीएफ ने जेनिन में अल-अंसार मस्जिद में एक रिफ्यूजी कैंप के भूमिगत आतंकी परिसर पर हवाई हमला किया।।

 अल-अंसार मस्जिद में हमास और इस्लामिक जिहाद के गुर्गों के रहते थे और इसका इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए करते थे।” आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “ अल-अंसार मस्जिद का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा हमलों की योजना बनाने और उसको अंजाम देने के लिए एक कमांड सेंटर के रूप में किया जाता था।”

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गाजावासियों के लिए मानवीय सहायता का किया आग्रह

 Israel,Israeli Defense Forces ,IDF,  airstrike , refugee camp , Al-Ansar Mosque , Jenin, West Bank,palestine vs israel  ,Israel Securities Authority shah Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here