गाजा । साउथ गाजा पट्टी (South Gaza Strip) के खान यूनिस (khan younis) में एक कैफे पर इजरायली एयर स्ट्राइक (Israeli air strike) में तकरीबन 10 लोग मारे गए और कई लोग ज़ख्मी हुए हैं।
यह जानकारी फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने अपनी रिपोर्ट में दी है। एजेंसी ने बताया कि शनिवार को अपराह्न में गाजा पट्टी के विभिन्न हिस्सों पर इजरायली हवाई हमलों के कारण 29 लोग मारे गए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) से इजरायल में रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 लाख से अधिक आबादी वाले गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया। इसके बाद पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति काट दी। बाद में मानवीय सहायता वाले ट्रकों को गाजा पट्टी (Gaza Strip) में प्रवेश की अनुमति देने के लिए नाकाबंदी में ढील दी गई। संघर्ष के कारण दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं।