
Muzaffarnagar, Vijayadashami, Shahtimes
 
मुजफ्फरनगर,(नदीम सिद्दीकी )। विजयदशमी पर रावण कुंभकरण और मेघनाथ के दहन होने वाले ऊंचे पुतलो को पिछले 60 वर्षों से रफी का परिवार बनाकर अपना पेट पाल रहा है।
रफी के परिवार का पुश्तैनी काम रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाना है। हर साल की तरह इस बार भी विजयदशमी पर रफीक और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा बनाए गए 60 फीट के पुतलों का नुमाइश ग्राउंड में दहन होगा। पिछले बनाना रफीक के परिवार का पुश्तैनी काम रहा है जो आजादी के बाद से अब तक जारी है।
शहर के मोहल्ला मोती महल निवासी रफीक अहमद पिछले के वर्षों से आतिशबाजी और पुतलों को बनाने का काम कर रहे हैं। रफीक अहमद के मुताबिक दादा, परदादा के परिवार के बाद आप उनका परिवार भी पुतले बनाकर अपना पेट पाल रहा है। रफी का कहना है कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है इसलिए परिवार के सभी सदस्य खुशी-खुशी पुतले बनाकर अच्छाई का पैगाम देने का प्रयास करते हैं।
Muzaffarnagar,Nadeem Siddiqui, Ravana Kumbhkaran , Meghnath ,Vijayadashami

 
                         
 







