
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल (Nainital) के दौरे पर आये सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को ठंडी सड़क पर सुबह की सैर करते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में क्रिकेट खेला। सीएम धामी का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया।
खेल प्रेमियों ने सीएम के समक्ष डीएसए मैदान की मरम्मत तथा नैनीताल (Nainital) में खेल सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। सीएम ने कहा कि प्रस्ताव पर अमल किया जायेगा।
इसके बाद सीएम ने नैनी झील (Nainital Lake ) के किनारे चाय की चुस्की ली। इस दौरान उन्होंने लोगों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की। साथ ही सरकार के कार्यों पर फीडबैक लिया और सुझाव मांगे। सीएम धामी ने पर्यावरण मित्रों से भी मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस दौरान सीएम धामी ने कुछ पर्यटकों से मुलाकात की। सीएम ने पर्यटकों से बातचीत भी की और उन्हें चाय-नाश्ता परोसा। सीएम ने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
इस दौरान मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट और दया किशन पोखरिया आदि मौजूद रहे।