
देहरादून । सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी (VijayaDashami) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विजयादशमी (VijayaDashami) पर सीएम धामी ने कहा कि विजयादशमी (VijayaDashami) का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।
सीएम ने कहा कि हम अपने जीवन में अहंकार से मुक्त होकर सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए और राज्य एवं देश की सामाजिक समरसता के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण के लिए समर्पित थे। उनका जीवन हमें सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि विजयादशमी (VijayaDashami) शक्ति पूजा का भी पर्व है।
यह त्यौहार पूरे भारत में पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व समृद्धशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। यह त्यौहार हमें अपने अंदर की बुराईयों को दूर कर अच्छाई का मार्ग अपनाने की प्रेरणा भी देता है।