अमिताभ बच्चन रजनीकांत लंबे अरसे बाद एक साथ

मुंबई । दक्षिण भारतीय सिनेमा (South Indian Cinema) के महानायक रजनीकांत (Rajinikanth) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिर से काम करने को लेकर बेहद खुश हैं।

अमिभाभ बच्चन और रजनीकांत लंबे अरसे के बाद साथ में काम करने जा रहे हैं। रजनीकांत (Rajinikanth) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करने की खुशी जताई है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर अमिातभ के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 33 साल बाद, एक बार फिर मैं टीजे ज्ञानवेल की निर्देशित फिल्म में अपने मेंटर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ‘थलाइवर 170′ (Thalaivar 170’) में काम कर रहा हूं। मेरा दिल खुशी से झूम रहा है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत (Rajinikanth) अंतिम बार वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘हम ‘ में नजर आए थे। इसके अलावा अमिताभ और रजनीकांत (Rajinikanth) ने फिल्म ‘गिरफ्तार’और ‘अंधाकानून ’ में भी साथ काम किया है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here