कांग्रेस ने बदले प्रत्याशी तो शिवराज बोले घबरा कर बदल दिए टिकट

बैतूल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress) की ओर से आज चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदलने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि पार्टी ने घबराकर कई जगहों पर टिकट बदल दिए हैं।

चौहान ने बैतूल (Betul) जिले के मुलताई (Multai) में एक जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) के टिकट बदलने पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान ये प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) की हालत अजब गजब हो गई है। सोनिया कांग्रेस, खड़गे कांग्रेस (Congress) के बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ (Kamalnath) कांग्रेस हो गई। पार्टी में टिकटों को लेकर घमासान भी मचा।
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस ‘टिकट बदल कांग्रेस’ हो गई है। पार्टी ने घबराकर कई जगह टिकट बदल दिए हैं। कांग्रेस में आगे क्या होने वाला है, अभी देखते हैं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP assembly elections) के लिए पूर्व में घोषित चार प्रत्याशियों के नाम में बदलाव करते हुए नये उम्मीदवार घोषित किये हैं। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने चार विधानसभा क्षेत्र सुमावली, पिपरिया-सु, बड़नगर तथा जावरा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व घोषित प्रत्याशियों की जगह चार नये उम्मीदवार बनाए हैं।

उन्होंने बताया कि सुमावली में कुलदीप सिकरवार (Kuldeep Sikarwar) का टिकट काटकर अजब सिंह कुशवाहा (Ajab Singh Kushwaha) को टिकट दिया गया है। पिपरिया सुरक्षित सीट से गुरुचरण खरे का टिकट काटकर वीरेंद्र वेलवंशी को नया उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने बड़नगर विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल को तथा जावरा विधानसभा क्षेत्र से हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी (Virendra Singh Solanki) को नया उम्मीदवार बनाया है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here