
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों व अधिकारियों के साथ ली बैठक
मुजफ्फरनगर। जनपद में पीईटी परीक्षा (PET exam) को केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक में डीएम ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सुरक्षा का खाका तैयार किया।
गुरुवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में 28 व 29 अक्टूबर को अधीनस्थ चयन आयोग (Subordinate Selection Commission) की परीक्षा को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी (DM Arvind Mallapa Bangari) ने पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों व स्कूल पर्बंधको के साथ सुरक्षा व्यवस्था परीक्षार्थियों के लिए बिजली पानी कैमरे बैठने की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था सिक्योरिटी की व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था दुरस्त करने के सख्त दिशा निर्देश दिए बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह (Narendra Bahadur Singh) एसपी सिटी सत्यानारायण प्रजापत (Satyanarayan Prajapat), जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित सभी स्कूलों के सभी प्रबंधक मौजूद रहे। डीएम ने स्पष्ट किया कि जहा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे वहां परीक्षा से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए डीएम ने कहा अगर कोई भी नकल कराता पकड़ा गया या करता पाया गया तो वो सीधे जेल जाएगा। उन्होंने कहा की नकल में किसी भी प्रकार का विधान डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।





