दिल्ली । मौजूदा आईसीसी विश्वकप (ICC World Cup) में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की फार्म को देखते हुए ऐसे कयास लगाये जा रहे कि वह इस एकदिवसीय चैम्पियनशिप में शतकों का अर्धशतक पूरा कर सकते है।
विराट कोहली (Virat Kohli) अगर आज के मुकाबले में शतक लगाते है तो वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 एकदिवसीय शतकों के महान रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और 50 एकदिवसीय शतकों के अभूतपूर्व मील के पत्थर से एक कदम दूर रह जायेंगे। विराट ने इस चैम्पियनशिप के पांच मुकाबलों में 354 रन बनाये है जिनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
क्रिकेट प्रशंसकों को विरोट कोहली (virot kohli) के ऐतिहासिक 50वें एकदिवसीय शतक की इस अद्वितीय उपलब्धि का बेसब्री से इंतजार हैं। विराट कोहली (virot kohli) अगर इंग्लैंड (England) के खिलाफ शतक बनाते हैं, तो यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 79वां शतक होगा। इस चैम्पियनशिप में भारतीय टीम (Indian team) के चार लीग चरण मुकाबले खेले जाने शेष हैं, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा, विराट के लिए क्रिकेट इतिहास रचने के लिए शानदार मौका है।