
Gwalior 🎶 City of Music 🎶 Shah Times
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हर्ष के साथ गर्व हो रहा है कि यूनेस्को ने संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली ग्वालियर को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ ( City of Music) की मान्यता दी है।
भोपाल । दुनिया भर में संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र के संस्थान यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (UNESCO) ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर को को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ ( City of Music) के तौर पर मान्यता दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि ये मध्यप्रदेश के लिए आनंद एवं गौरव का अवसर है। ये बताते हुए हर्ष के साथ गर्व हो रहा है कि यूनेस्को ने संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली ग्वालियर को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ की मान्यता दी है।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर तथा प्रदेश को मिला यह सम्मान हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं प्राचीन कला जगत का सम्मान है।