
छपरा बिहार नर्सिंग होम इलाज के दौरान महिला की मौत
छपरा । बिहार (Bihar) में सारण (Saran) जिले के भगवान बाजार (Bhagwan Bazar) थाना क्षेत्र में निजी नर्सिंग होम में एक महिला की इलाज के दौरान हुयी मौत से आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करने के बाद चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिए सारण के पुलिस अधीक्षक के आवास का घेराव कर आवागमन बाधित कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के गुदरी राय (Gudri Rai) के चौक मोहल्ला निवासी अतुल्या वर्मा (Atulya Verma) की पत्नी रेखा देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची को पटना रेफर कर दिया गया था, जबकि रेखा देवी की चिकित्सा उक्त नर्सिंग होम में की जा रही थी। इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात को रेखा देवी की मौत हो गयी। इसके बाद मृतका के परिजनों ने उक्त नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। परिजन मृतका के शव को लेकर पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान शोरगुल सुनकर पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला (Dr Gaurav Mangala) अपने आवास से बाहर निकल आए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। पुलिस मृतका के परिजनों के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।