मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger3) के गाना ‘रुआं’ (Ruaan) का लिरिकल वीडियो रिलीज कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सलमान खान ने लिरिकल वीडियो सॉन्ग शेयर करते हुए ट्वीट किया,’रुआं’ (Ruaan) लिरिकल वीडियो आउट. ‘टाइगर 3’ (Tiger3) सिनेमाघरों में इस रविवार 12 नवंबर को रिलीज़ होगी। ये हिंदी (Hindi), तमिल (Tamil) और तेलुगू (Telugu) में आएगी। इस गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। अरिजीत सिंह ने गाने को आवाज दी है।
‘टाइगर 3’ (Tiger3) से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger3) का निर्देशन मनीष शर्मा (Manish Sharma) ने किया है। यशराज बैनर तले बनी टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को हिंदी (Hindi), तेलुगु (Telugu) और तमिल (Tamil) में रिलीज होगी।