
Sri Lanka Court of Appeal
कोलंबो । श्रीलंका (Sri Lanka) के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे (Roshan Ranasinghe) द्वारा बर्खास्त किये गये देश के क्रिकेट बोर्ड (cricket board) को वहां की अदालत ने मंगलवार को बहाल कर दिया है।
अदालत ने बोर्ड अध्यक्ष शम्मी सिल्वा (Shammi Silva) की खेल मंत्री रणसिंघे (Ranasinghe) द्वारा क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त किये जाने के कदम को अदालत में चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका कोर्ट ऑफ अपील (Sri Lanka Court of Appeal) ने देश के क्रिकेट बोर्ड (cricket board) को बर्खास्त करने के खेल मंत्री के फैसले को रद्द करते हुए सुनवाई पूरी होने तक निष्कासित अधिकारियों को बहाल कर दिया।
उल्लेखनीय है कि विश्व कप (world Cup) में भारत से शर्मनाक हार के बाद सोमवार को श्रीलंका(Sri Lanka) के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे (Ranasinghe ने देश के क्रिकेट बोर्ड (cricket board) को बर्खास्त कर दिया था।