
Reliance Jewelery showroom Shah Times
देहरादून । उत्तराखंड कि राजधानी देहरादून में धनतेरस के पावन पर्व से पहले बदमाशों ने दिन दहाड़े रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती डाली और 20 करोड़ रुपये का गहना लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों को डराने के लिए कुछ को गन प्वाइंट पर ले लिया और कुछ की पिटाई कर दी।ये पूरी वारदात पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईऔर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
बदमाशों ने डकैती का अंजाम राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुई राजपुर रोड पर स्थित शोरूम सुबह सवा दस बजे खुला था. शोरूम के 11 कर्मचारी ग्राहकों के पहुंचने से पहले गहने व्यवस्थित कर रहे थे. डिस्प्ले बोर्ड में हीरे और सोने के बीस करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गहने थे. सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर नकाब पहने चार बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए।उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड को अंदर खींचा. इसके बाद शोरूम में पूरे स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और सबके मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया. कुछ कर्मचारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी।

बता दें कि यह शोरूम राजपुर रोड पर ग्लोब चौक के नजदीक है. जिस कॉम्प्लेक्स में शोरूम है, वह चारमंजिला भवन है और बेसमेंट में पार्किंग है. यहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है लेकिन आधे घंटे तक बदमाश शोरूम को लूटते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब जाकर आसपास के लोगों को पता चला कि लूट की वारदात हुई है. हालांकि लुटेरे भागने के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए. वो बाइक पर सवार होकर लूट को अंजाम देने पहुंचे थे।
उत्तराखंड पुलिस ने को देहरादून के राजपुर रोड स्थित ज्वैलरी शोरूम में डकैती के मामले में अहम सुराग मिले और उन्होंने वर्कआउट करना शुरू कर दिया है। देहरादून पुलिस को बिहार के गैंग का इनपुट मिला है यह गैंग विभिन्न प्रदेशों वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा आदि में कई रिलायंस स्टोर्स में डकैती का अंजाम दे चुका है ।
–
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से गहरी नाराजगी जाहिर की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एपी अंशुमन समेत सीनियर अधिकारियों को तलब किया और बैठक के बाद उन्हें जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का आदेश दिया.
बता दें कि जिस रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट की ये वारदात हुई है वो सचिवालय और पुलिस मुख्यालय के काफी करीब है और फिर भी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से निकल गए।
Dhanteras, Dehradun, Reliance Jewelery showroom , broad daylight Robbery,Chief Minister Pushkar Singh Dhami , Director General of Police Ashok Kumar, Additional Superintendent of Police AP Anshuman,