
राजकुमार शर्मा
गत दिवस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ₹2000 के नोट जमा करने के आदेश को लेकर आम जनता में हड़कंप मचा हुआ है लोगों को समझ नहीं आ रही इन आदेशों के बाद सरकार कौन सा कदम उठाना चाहती है अभी कुछ वर्ष पहले ही देश की करेंसी बदली गई थी जिसके प्रकोप से देश के व्यापार में भारी गिरावट आई थी और आम आदमी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था यह बातें पूर्व पी.पी.सी मैंबर कांग्रेस पार्टी सुमीत डडवाल ने कहीं उन्होंने कहा की अब 2000 के नोट जमा करने के आदेशों के कारण मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है और कालाबाजारी फैलने की अकाशा बनी हुई है सरकार के इस फैसले के कारण लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ दिन प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा है अगर सरकार ने शीघ्र ही इस संबंध में अपनी योजना को जनता के समक्ष पेश नहीं की तो लोगों का विद्रोह सड़कों पर उतर सकता है







