
कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन
पवई । जिला पन्ना (Panna) मध्य प्रदेश (MP) वैसे तो हम सभी दिवाली (Diwali) घर पर मनाते ही हैं लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी हमने कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (KHF) संगठन की तरफ से लोगों के बीच जाकर दीवाली (Diwali) मनाई एवं खुशियां बांटी जिसमें मुख्यरूप से KHF संगठन संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल (Archana Singraul), उदार सेन (Udar Sen), कपिल सोनी (Kapil Soni), रमाशंकर सिंगरौल (Ramashankar Singraul), नरेंद्र सिंगरौल (Narendra Singraul), आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
संगठन के उद्देश्य
समाज के लोगों के शैक्षणिक विकास के लिए जगह जगह पर विशेष कर दूरदराज के पिछड़े क्षेत्रों में छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग निशुल्क आवासीय सरकारी, पब्लिक, कान्वेंट स्कूल और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्रो की स्थापना करने व करवाने के लिए समुचित कार्य वाही करना ग्रामीण किसानों मजदूरों एवं कारीगरों को ग्रामोद्योग संबंधी तकनीकी जानकारी दिलवाना तथा ग्रामोद्योग प्रशिक्षण दिलाकर उनमें आत्मविश्वास एवं स्वावलंबन की भावना जागृत करना एवं नुक्कड़ नाटकों के द्वारा जागरूकता पहुंचाना फिल्म डॉक्यूमेंट्री (Film documentary) पर प्रशिक्षण देना।