लखनऊ में होगा सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार

Subrata Roy Sahara
Subrata Roy Sahara

लखनऊ । देश के दिग्गज उद्योग समूह ‘सहारा इंडिया परिवार’ (Sahara India Family) के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा (Subrata Roy Sahara) का अंतिम संस्कार गुरुवार को लखनऊ में किया जायेगा।

रॉय का मंगलवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में हृदय गति रूकने से निधन हो गया था। संस्थान के सूत्रों के मुताबिक रॉय का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर मुबंई से यहां लाया जायेगा। सहारा शहर में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिये रखा जायेगा। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को गोमतीनगर स्थित बैकुंठ धाम में किया जायेगा।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

गौरतलब है कि सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत राॅय (Subrata Roy) लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह रक्तचाप और हाइपरटेंशन के अलावा कई अन्य बीमारियाें से ग्रसित थे। 12 नवंबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हे मुबंई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (KDAH) में भर्ती कराया गया था।

बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) जिले में 10 जून 1948 को जन्मे सुब्रत रॉय (Subrata Roy) ने सहारा समूह की शुरुआत 1978 में गोरखपुर (Gorakhpur) से की थी। माइक्रो फाइनेंस के क्षेत्र में करीब चार दशकों तक उनकी धाक रही। इस दौरान सहारा समूह का कारोबार देश विदेश में फैला। रियल एस्टेट, फाइनेंस, मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तक में सहारा समूह की चमक फैली।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here