
US China Summit
बीजिंग । चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe biden) की सैन फ्रांसिस्को (San francisco) में शिखर वार्ता चीन-अमेरिका संबंधों (China-US relations) के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी। चीन के विदेश मंत्री वांग यी (wang yi) ने गुरुवार को यह बात कही।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
चाइना सेंट्रल टेलीविज़न ने शिखर वार्ता के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में वांग के हवाले से कहा,“एक साल बाद फिर मिले दोनों देशों के प्रमुख।” शिखर वार्ता (Summit meeting) ने चीन और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति की ऐतिहासिक निरंतरता और युगांतरकारी मूल्य को रेखांकित किया और निश्चित रूप से चीन-अमेरिका संबंधों (China-US relations) के इतिहास में एक मील का पत्थर और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण घटना बन जाएगी।
वांग ने कहा कि शिखर वार्ता का रणनीतिक महत्व और दूरगामी परिणाम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो बाइडेन (Joe biden) और शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने द्विपक्षीय संबंधों के ‘स्वस्थ और स्थिर विकास’ को लागू करने की योजना की रूपरेखा तैयार की।