
देहरादून रिलायंस ज्वैलर्स डकैती कांड
देहरादून। देहरादून (Dehradun) के राजपुर रोड (Rajpur Road) स्थित रिलायंस ज्वैलर्स (Reliance Jewelers) के शोरूम में 20 करोड़ की सोने व हीरे के जेवरात डकैती मामले में देहरादून पुलिस (Dehradun Police) ने वैशाली पुलिस (Vaishali Police) की मदद से सराय एवं बिदुपुर (Sarai and Bidupur) से दो अपराधी को करीब डेढ़ लाख रुपये और जेवर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अपराधी सराय थाना के इनाएतपुर प्रबोधी सुरेश सिंह के 24 साल पुत्र अमृत कुमार एवं बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर दिलावलपुर निवासी शिवनाथ सिंह के 24 साल पुत्र विशाल कुमार कुशवाहा बताए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अपराधी ने बताया है कि विशाल के मोबाइल पर लूट के करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये भेजे गए हैं। सभी ट्रांजैक्शन विशाल के भाई प्रिंस कुमार ने उसके मोबाइल पर किया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
देहरादून रिलायंस ज्वैलर्स डकैती कांड का मास्टरमाइंड प्रिंस कुमार को बताया गया है, जो कि बिदुपुर का रहने वाला है। वह फरार चल रहा है। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर देहरादून पुलिस, देहरादून ले जाने की तैयारी में जुटी है।
बीते 9 नवंबर को देहरादून के रिलायंस ज्वैलर्स (Reliance Jewelers) के ज्वैलरी शोरूम में 20 करोड़ के हीरा व सोने के जेवरात की डकैती के मामले में पुलिस ने एक पवन कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पवन कुमार ने डकैती मामले में सुबोध कुमार गैंग का नाम बताया था। पवन ने बताया था कि लूट के बाद रुपए किसके मोबाइल और कैसे ट्रांसफर किया जाता है। पवन के निशानदेही पर देहरादून पुलिस ने वैशाली जिले में कई दिनों तक छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान(Dehradun Police) ने वैशाली पुलिस (Vaishali Police) की मदद से सराय थाना के मझौली से विशाल कुमार और बिदुपुर थाना इलाके से अमित कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला मामला सामने आया कि प्रिंस ने अपने साले विशाल के मोबाइल पर करीब देर करोड रुपए से अधिक का ट्रांजैक्शन किया।