
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड की अहमदाबाद (Ahmedabad) में होने वाली बैठक में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) के निलंबन सहित विभन्न मसलों पर चर्चा की जायेगी।
एकदिवसीय विश्व कप फाइनल (one day world cup final) के दो दिन बाद आगामी मंगलवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड बैठक (ICC board meeting) से पहले विभिन्न समितियों के साथ त्रैमासिक बैठकें शनिवार से शुरू होगी। बैठक में 2024-27 के आयोजन के लिए राजस्व वितरण और 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल लेकर चर्चा होगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस निलंबन से यह सवाल उठाने लगा है कि श्रीलंका (Sri Lanka) जनवरी और फरवरी में पुरुषों के अंडर-19 विश्व कप का मेजबान बना रहेगा।