
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) जिस तेजी से देश भर में आगे बढ़ रही है एक दिन कांग्रेस-भाजपा (Congress-BJP) को भी पीछे छोड़ देगी और देश पर ‘‘आप’’ का राज होगा।
सीएम केजरीवाल (Kejriwal) ने यहाँ शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आप जिस तेजी से देश भर में आगे बढ़ रही है, इसे देखकर उनका दिल कहता है कि एक दिन कांग्रेस-भाजपा (Congress-BJP) को भी पीछे छोड़ देगी और देश पर ‘‘आप’’ का राज होगा। ‘आप’’ को इतनी तेजी से बढ़ता देखकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने फर्जी शराब घोटाले (Fake Liquor scam) का षड़यंत्र रचा है। वह पार्टी के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर ‘आप’ को अव्यवस्थित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शराब घोटाले की सुनवाई हुई। जज बार-बार सीबीआई वालों से पूछ रहे हैं कि घोटाले का कोई एक सबूत तो दे दो। ईडी-सीबीआई के पास कोई भी सबूत नहीं है। इन लोगों ने एक फर्जी शराब घोटाला बनाकर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh), विजय नायर ( Vijay Nair) को गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें गिरफ्तार करने जा रहे हैं। इनका एकमात्र लक्ष्य आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करके पार्टी और सरकार को तीतर-बितर कर दिया जाएगा। इस तरह की साजिश करके नरेंद्र मोदी दिल्ली में अपनी सरकार बनाना चाहते हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सीएम केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि पूरे देश के लोग बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से बहुत दुखी हैं, घर का खर्चा चलना मुश्किल हो गया है। इनकी जुमलेबाजी से लोगों के घर का खर्च नहीं चलेगा। इसलिए प्रधानमंत्री ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है कि क्षेत्रीय दलों के नेताओं को पकड़कर जेल में डाल दो। जब क्षेत्रीय पार्टी का नेता जेल चला जाएगा तो उसकी पार्टी का चुनाव प्रचार करने वाला कोई नहीं बचेगा और भाजपा आसानी से चुनाव जीत जाएगी।
उन्होंने कहा “दिल्ली की जनता ने हमें बहुत प्यार दिया है। हम दिल्ली की जनता के मर्जी के बिना कुछ नहीं करेंगे। जो दिल्ली की जनता कहेगी, हम वही करेंगे। हमारे सभी वालेंटियर्स की जिम्मेदारी है कि आप सभी एक-एक घर जाएं और लोगों से पूछें कि हमें क्या करना चाहिए? पूरी दिल्ली में नुक्कड़ सभा करें।
दिल्ली में जब पहली बार 28 सीटों के साथ हमारी सरकारी बनी थी, उस वक्त भी हमने जनता के कहने पर कांग्रेस का समर्थन लिया था। इस समय भी पार्टी दोराहे पर खड़ी है। अगले 10-15 दिन के अंदर हमें एक-एक घर जाना है। आपको जनता से पूछना है कि क्या अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए। जनता जो कहेगी, हम उसको मानेंगे।”