
साउथ गाजा
गाजा । साउथ गाजा (South Gaza) में खान यूनिस (khan younis) शहर पर शनिवार तड़के इजरायली बमबारी (Israeli bombing) में लगभग 26 फिलिस्तीन नागरिक मारे गए। फिलिस्तीनि समाचार एजेंसी वाफा ने यह जानकारी दी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली विमानों ने खान यूनिस (khan younis) के अपार्टमेंटों पर कई हमले किए, जिससे 26 नागरिकों की मौत हो गई, मृतकों से ज्यादातर बच्चे थे। हमले में कई लोग घायल हो गए है। इजरायली सेना ने रिपोर्ट पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।