
क्रिकेट वर्ल्ड कप
अमेठी । देश में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है और बात अगर विश्वकप (World Cup) की हो तो खुमार कितने चरम पर होता है इसकी एक बानगी अमेठी (Amethi) के एक चाट विक्रेता की घोषणा में नजर आ रही है जिसने आज खेले जाने वाले आईसीसी विश्वकप मुकाबले में भारत की जीत होने पर सभी लोगों को फ्री में चाट खिलाने की घोषणा कर दी है।
क्रिकेट के जबरदस्त फैन इस चाट विक्रेता ने शनिवार से ही बकायदा अपने ठेले पर फ्री का बोर्ड लगा दिया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
चाट विक्रेता ने बताया कि हमारी इंडिया टीम (Team India) विश्वकप फाइनल (World Cup final) खेल रही है। हम चाहते हैं कि हमारी इंडिया टीम फाइनल (india team final) मैच जीते हमारे इंडिया वाले बहुत खुश होंगे। हम भी बहुत खुश होंगे क्योंकि हम भी बहुत मैच खेलते थे। इस खुशी के पल में हम अपनी दुकान पर सोमवार के सुबह 10:30 बजे से जब तक हमारी दुकान में सामान रहेगा हम फ्री में सबको खिलायेंगे।
स्थानीय निवासी संदीप ने बताया कि जो इन्होने बोर्ड लगाया है। उसे देखकर हम बहुत खुश हैं। अगर हमारा इंडिया मैच जीतता है तो यह हम लोगों को फ्री में पूरा दिन चाट खिलाएंगे इनके लिए दिल से दुआ निकल रही है। स्थानीय दुकानदार देवी शंकर दुबे ने कहा हमारे अनुज मैच के बहुत शौकीन हैं। हम चाहते हैं कि हमारा इंडिया विश्वकप लाये। हमारा देश और आगे की तरक्की करे। हमारे अनुज ने जो सोचा है बहुत अच्छा है। हमारा देश जीते और ये हम सबको फ्री में चाट खिलायें।
आईसीसी विश्वकप 2023 (icc world cup 2023) मैच का मुकाबला रविवार को होगा। इस रोमांचकारी मैच का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईसीसी ने विश्वकप फाइनल के प्राइज मनी का एलान कर चुका है वही अमेठी के नवयुवक चाट विक्रेता ने भी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप मैच जीतने पर चाट फ्री में खिलाने का एलान कर दिया है।