
इजराइल हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता
यरूशलम। इजरायल (Israel) ने हमास (Hamas) के साथ संघर्ष विराम समझौते के अंतर्गत 39 फिलिस्तीनियो को रिहा किया, जिनमें 24 महिलाएं भी शामिल हैं। यह जानकारी शुक्रवार को एक सूत्र ने स्पुतनिक को दी।
सूत्र ने कहा, “इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच समझौते के अनुसार, इजरायल (Israel) ने 24 महिलाओं सहित 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।” आईसीआरसी ने की गाजा (Gaza) से 24 बंधकों की रिहाई की पुष्टि
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस (ICRC) ने शुक्रवार को गाजा पट्टी (Gaza Strip) से 24 बंधकों की रिहाई की पुष्टि की।
आईसीआरसी ने एक्स पर लिखा, “हमें 24 बंधकों की सुरक्षित रिहाई की पुष्टि करते हुए राहत महसूस हो रही है। हमने दोनों पक्षों के बीच एक तटस्थ मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका को निभाया और उन्हें गाजा से राफा सीमा (Gaza to Rafah border) तक पहुंचाकर इस रिहाई की सुविधा प्रदान की है।