
श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव
शाह टाइम्स संवाददाता
गजरौला चेतन रामकिशन (अमरोहा)। झारखण्डी महादेव सेवक संघ (Jharkhandi Mahadev Sevak Sangh) गजरौला (Gajraula) द्वारा श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव (Shri Khatu Shyam Janmotsav) के अवसर पर द्वितीय श्री खाटू श्याम (Khatu Shyam) संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमे हापुड़ से आए सजल शर्मा, मयंक शर्मा एवं पीलीभीत से आईं मीता भारती द्वारा बाबा श्याम की सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति पेश करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर भक्तों द्वारा बाबा के लिए छप्पन भोग केक एवं द्वार पर भव्य आतिशबाजी के साथ रात्रि 12 बजे केक काटकर हर्ष व्यक्त किया गया। नगर की बस्ती में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक राजीव तरारा ने विधि विधान से पूजन करवाकर व ज्योति प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम मे अध्यक्ष अमन अग्रवाल, प्रबंधक विट्ठल गोयल, महामंत्री विशाल शर्मा वाशू, कोषाध्यक्ष वैभव गोयल, सदस्य केशव कौशिक, पुष्पेंद्र सैनी, प्रफुल्ल बंसल, टिंकू शर्मा, ईश्वर अग्रवाल, अमन शर्मा, गोलू, अनंत अग्रवाल, आशीष गोयल, ऋषभ बंसल, वरुण अग्रवाल, दिग्विजय ढिल्लों, दीपांशु शर्मा, गौरव सिंघल, गोपाल जिंदल, हार्दिक अग्रवाल, हर्ष सिंघल, गौरव गोयल, मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे।