
US President ,Joe Biden , temporary ceasefire , Israel , Hamas , shahtimesnews
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल और हमास के बीच अस्थायी संघर्ष विराम बंधकों को रिहा किये जाने तक जारी रहने की उम्मीद जतायी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम तब तक जारी रहेगा जब तक कि बंधकों को मुक्त नहीं कर दिया जाता। उन्होंने कहा “चार साल की बंधक अबीगैल एडन ने गत सात अक्टूबर को इज़रायल में हमास के लड़ाकों द्वारा किए गए हमले के दौरान अपने माता-पिता को मरते हुए देखा था। एडन को उसी समय से बंधक बनाकर रखा गया है। उसने जो सहा वह अकल्पनीय है।”
इस बीच हमास ने कहा है कि इजरायल फिलिस्तीनी बंदियों को मुक्त करने का प्रयास करता है तो वह बंधकों की रिहाई के क्रम में चौथे दिन सोमवार को अंतिम बंधकों को छोड़ने पर सहमत होगा।
हमास ने यह भी कहा है कि उसने 13 इजरायली, तीन थाई और रूसी नागरिकता वालों को मुक्त कर दिया है। इसी दौरान रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने पुष्टि की कि उसने रविवार को मुक्त हुए नागरिकों को सुरक्षात्मक तरीके से गाजा से स्थानांतरित कर दिया है।
US President ,Joe Biden , temporary ceasefire , Israel , Hamas , hostages are released,






