इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि अगर उनकी पार्टी आगामी चुनाव जीतकर सत्ता में आती है तो वह चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
द न्यूज ने नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) के करीबी सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने पार्टी स्तर पर नेतृत्व संबंधी जानकारी साझा नहीं की है वहीं उनके परिवार में अगर ऐसी कोई बात तय हुई है तो इसकी जानकारी पार्टी के ज्यादातर नेताओं को नहीं है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि एक पार्टी के तौर पर पीएमएल-एन नेता शरीफ को चौथी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
उन्होंने कहा, “पार्टी ने नवाज को चौथी बार प्रधानमंत्री बनाने का नारा अपनाया है। यह उन लोगों से बदला होगा जिन्होंने 2017 में शरीफ को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था।” उन्होंने जोर दिया कि कहा कि पार्टी उन्हें चौथी बार प्रधानमंत्री बनायेगी और यह उन पर निर्भर होगा कि वे किसी भी समय इस्तीफा दें और किसी और को मुख्य कार्यकारी के रूप में नामित करें।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
दूसरी ओर अन्य राजनीतिक सूत्र इस बात पर आश्वस्त नहीं हैं कि अगर पीएमएल-एन (PML-N) चुनाव जीतता है, तो शरीफ फिर से प्रधानमंत्री बनने का विकल्प चुनेंगे या नहीं। प्रधानमंत्री पद के लिए शरीफ की संभावित पसंद के तौर पर शहबाज शरीफ और मरियम नवाज की भी चर्चा है।
कई लोगों का मानना है कि मरियम अपनी अनुभवहीनता के साथ-साथ कुछ हलकों में अस्वीकार्यता के डर के कारण ऐसा नहीं कर पायेंगी, अलबत्ता मरियम (Maryam) को पंजाब में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं शहबाज को अपने अनुभव का फायदा मिल सकता है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह सभी हितधारकों के साथ काम करना पसंद करते हैं।