
अटलांटा। अमेरिका (America) में इजरायली एंबेसी (israeli embassy) के सामने फिलिस्तीनी सपोर्टर (Palestinian supporter) ने किया आत्मदाह का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
अमेरिका के अटलांटा (Atlanta) में इजरायली एंबेसी के बाहर फिलिस्तीन सपोर्टर (Palestinian supporter) ने खुद को आग के हवाले कर दिया। फिलिस्तीनी सपोर्टर (Palestinian supporter) ने शुक्रवार दोपहर को दूतावास की इमारत के बाहर खुद के ऊपर गैसोलीन डाल लिया और आग लगा ली।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आग लगाने वाले शख्स की हालत गंभीर है 90% शरीर जल चुका है। इसके अलावा उस शख्स बचाने की वजह से एक सिक्योरिटी गार्ड भी जख्मी हो गया है। अटलांटा के पुलिस प्रमुख डेरिन शिएरबाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उसने खुद पर फिलिस्तीन का झंडा लपेटा हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं को जांच के दौरान ऐसे कोई इशारा नहीं मिला हैं जिससे इस घटना के तार टेररिज्म से जुड़ते हैं. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि एंबेसी के किसी कर्मचारी को इससे कोई खतरा नहीं था. उन्होंने कहा, “हमें यहां कोई खतरा नहीं दिख रहा है. हम मानते हैं कि यह इंतहाई सियासी मुखालफत का एक हादसा है.”
हालांकि अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी की शिनाख्त सार्वजनिक नहीं की है. अटलांटा के फायर ब्रिगेड चीफ रोडरिक स्मिथ ने प्रेस को बताया कि प्रदर्शनकारी व्यक्ति शुक्रवार दोपहर शहर के मिडटाउन इलाके में इमारत के बाहर खड़ा था और उसने अचानक खुद को आग का हवाले कर दिया.”
शिएरबाम ने कहा कि पुलिस यहूदी और मुस्लिम कम्यूनिटी में बढ़े टेंशन को देखते हुए एंबेसी सहित कुछ जगहों पर गश्त बढ़ा दी गई है।