
'एनिमल' की कामयाबी से अभिनेता बॉबी देओल हुए भावुक
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की कामयाबी से बेहद खुश हैं।
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित ‘एनिमल’ (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor),अनिल कपूर (Anil Kapoor,), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), बॉबी देओल (Bobby Deol) और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) रिलीज हो गयी है। ‘एनिमल’ (Animal) ने दो दिनो में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।’एनिमल’ की सफलता से बॉबी देओल बेहद खुश है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सोशल मीडिया पर बॉबी देओल (Bobby Deol) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लोगों से गले मिल रहे हैं और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं और गाड़ी में बैठकर अपने आंसू पोंछते हैं और वहां मौजूद पैपराजी को देख स्माइल करते हैं।
इसी बीच बॅाबी देओल (Bobby Deol) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर है, जिसमें वह अपने फैंस के साथ सिनेमाघर में जमीन पर बैठकर फिल्म देखते नजर आए। इसी के साथ फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे मिलने वाले सभी प्यार और सराहना के लिए आभारी हूं #एनिमल।