उदयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MPUT) का 17 वां दीक्षांत समारोह 20 दिसम्बर को आयोजित होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि विवेकानंद सभागार (Vivekananda Auditorium) में होने वाले दीक्षांत समारोह राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) के मुख्यातिथ्य में आयोजित होगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
दीक्षांत समारोह में कृषि, अभियात्रिंकी एवं प्रौद्योगिकी, सामुदायिक विज्ञान, डेयरी एवं खाद्य विज्ञान व मात्स्यकी विज्ञान संकाय के स्नातक, निष्णात एवं विद्या-वाचस्पति के विधार्थियों को स्वर्ण पदक, चास्लर अवाॅर्ड, स्पाॅन्सर मेडल एवं उपाधियां प्रदान की जायेगी।