दिल्ली । संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर बुधवार को कृतज्ञ राष्ट्र ने हमले में शहीद हुए नौ सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla), राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश (Harivansh), राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah), पीयूष गोयल (Piyush Goyal), प्रल्हाद जोशी (Prahlad Joshi), वी. मुरलीधरन (V. Muraleedharan) आदि ने पुराने संसद भवन या संविधान सदन के बाहर शहीद सुरक्षाकर्मियों की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) एक टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर शहीदों के परिजन भी संसद भवन परिसर में आमंत्रित किए गए थे। धनखड़ और मोदी ने शहीदों के परिजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
वर्ष 2001 में 13 दिसम्बर को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने संसद में घुस कर हमला किया था जिसका मुकाबला करते हुए नौ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।