
लोकसभा में सुरक्षा के मुद्दे पर भारी हंगामा
नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने भारी हंगामा किया जिसके कारण कांग्रेस (Congress) के पांच सदस्यों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस के 5 सांसद लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित_
राम्या हरिदास
ज्योतिमनी
हिबी इडेन
टीएन प्रथापन
डीन कुरियाकोस निलंबित
भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर और गृहमंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने आकर हंगामा करने लगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) आसन का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पांच सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव किया जिसे ध्वनिमत से सदन में पारित कर दिया।
पीठासीन अधिकारी भतृहरि महताब ने सदस्यों को कार्यवाही चलते रहने देने का आग्रह किया, लेकिन हंगामा कर रहे सदस्यों ने उनकी एक नहीं सुनी और हंगामा जारी रहा।
इसी बीच जोशी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि संसद की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से पहले भी दर्शकों ने नारेबाजी की, दर्शक दीर्घा से छलांग लगाई और कागज फेंकने जैसी घटनाएं हुई हैं। उनका कहना था कि वह पुरानी घटनाओं से तुलना नहीं कर रहे हैं। संसद में इस तरह की चूक चिंताजनक है और इसके समाधान के लिए सभी सदस्यों को मिलकर काम करने की जरूरत है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने विपक्ष के सदस्यों से मामले का राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया और कहा कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले को गंभीरता से ले रहे है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा विपक्ष के सदस्यों ने आसन का अपमान किया है इसलिए टी एन प्रतापन (T N Pratapan), हिबी हिडेन (Hibi Hidden), रम्या हरिदास (Ramya Haridas), डीन कुरियाकोस (Dean Kuriakose) तथा ज्योतिमणि (Jyotimani) को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबन का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने बहुमत से पारित कर दिया। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी।