
बस्ती । उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती (Basti) जिले मे गुरुवार को मुण्डेरवा (Munderwa) थाने मे वॉट्स्ऐप से तीन तलाक (Triple talaq) देने के मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा पति समेत 06 लागो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया ।
गुरुवार को पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुण्डेरवा (Munderwa) थानाक्षेत्र के मुरादपुर ग्राम निवासी जाकिर हुसैन ने तहरीर देकर कहा है कि उनकी बेटी की शादी सफीउल्लाह निवासी ग्राम असौजी बाजार थाना सिकरी गंज जनपद गोरखपुर के यहां हुई थी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बेटी को पति सफीउल्लाह, ससुर वसीउल्लाह, सास नूरजहां,साहीन, नाजिया, हसीना ननद द्वारा बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था तथा गाली देकर मारापीटा जा रहा था और इसी क्रम में उसके मोबाइल पर पति ने वॉट्स्ऐप के मध्यम से मैसेज लिख कर तीन तलाक दे दिया है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत 06 लोगों के विरूद्व आईपीसी की धारा 498ए, 323, 504, 506 मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनीयम (Muslim Women Marriage Protection Act) 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना करके आगे की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी ।