
पुलिस ने नक्सली कैंप को किया तबाह
बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में पेददा कोरमा (Pedda Korma) के जंगल में आज पुलिस ने नक्सलियाें के एक कैंप को नेस्तनाबूद कर मौके से बड़ी तादाद में नक्सली सामान जब्त किया है ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर से आज सूचना मिली थी कि जिले के पेददा कोरमा (Pedda Korma) के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है। यहॉँ एक नक्सली शिविर (Naxalite camp) में नक्सली कमांडर, गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम, गंगालूर एलओएस कमाण्डर दुला कारम जैसे बड़े खूंखार नक्सली भी मौजूद हैं।
इसके बाद बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ और कोबरा बल के जवानों को मौके के लिए भेजा गया। इसी दौरान जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो काफी देर तक चली। पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली शिविर को छोड़कर भाग गए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, दवाईयां, नक्सलियों की वर्दी, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं। अभी भी इलाके में तलाशी अभियार जारी है।