
51 साल के हुए जॉन अब्राहम
मुंबई । बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) आज 51 साल के हो गये। केरल में 17 दिसंबर 1972 को जन्में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की। इसके बाद उन्होंने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया। बतौर अभिनेता जॉन ने अपने सिने करियर की शुरूआत 2003 में प्रदर्शित फिल्म जिस्म से की इस फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिये हुये था बावजूद वह दर्शकों की सहानुभूति पाने में सफल रहे।
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्मित फिल्म जिस्म-2 में जॉन की जोड़ी विपाशा बसु के साथ काफी पसंद की गयी। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। इसके साथ हीं जॉन को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता के लिये फिल्म फेयर द्वारा नामांकित किया गया। 2004 में जॉन और विपाशा की जोड़ी वाली फिल्म एतबार प्रदर्शित हुयी लेकिन दर्शकों द्वारा नकार दी गयी।
2004 में प्रदर्शित फिल्म धूम जॉन के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शामिल है। यश राज बैनर (Yash Raj Banner) तले बनी इस फिल्म में जॉन ने एक बार फिर से नेगेटिव किरदार निभाया। इस फिल्म में जॉन ने जबरदस्त बाइक स्टंट दृश्य कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी साथ हीं उन्हें सर्वश्रेष्ठ नेगेटिव किरदार के लिये फिल्म फेयर की ओर से नामांकित भी किया गया।
2005 में प्रदर्शित फिल्म गरम मसाला में जॉन अब्राहम (John abraham) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 2006 में जॉन की फिल्म जिंदा प्रदर्शित हुयी। इस फिल्म में भी जॉन ने नेगेटिव किरदार निभाया। हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नही दिख सकी लेकिन जॉन इसे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानते है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
2008 में प्रदर्शित फिल्म दोस्ताना जॉन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है। करण जौहर (Karan Johar) निर्मित फिल्म दोस्ताना समालैंगिकता पर बनायी गयी फिल्म थी। इस फिल्म में जॉन और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।
2012 में प्रदर्शित फिल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) के जरिये जॉन अब्राहम ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। इस फिल्म के जरिये जॉन ने स्पर्म डोनेशन जैसे संजीदा विषय को दर्शकों के सामने पेश किया। फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने मुख्य भूमिकायें निभायी थी। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई पुरस्कारो से सम्मानित किया गया।
2013 में जॉन अब्राहम (John abraham) की रेस-2 और शूट आउट एट बडाला जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी। रेस-2 में जहां जॉन ने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों को रोमांचित कर दिया वहीं शूट आउट एट बडाला में उन्होंने गैंगस्टर मन्या शूर्वे का किरदार निभाया। दोनो हीं फिल्मों में दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आया।
2015 में जॉन ने सुपरहिट फिल्म वेलकम बैक में काम किया। इसके बाद जॉन ने ढ़िसूम, फोर्स-2, सत्यमेव जयते, बटाला हाउस मुंबई सागा ,सत्यमेव जयते-2 जैसी कई फिल्मों में काम किया। इस वर्ष जॉन अब्राहम (John abraham) ने फिल्म पठान में काम किया। पठान में जॉन अब्राहम ने नेगेटिव किरदार निभाया था।पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी। जॉन अब्राहम (John abraham) की आने वाली फिल्मों में तेहरान और तारिक शामिल है।