
यूएस सेंट्रल कमांड चीफ़ की आधिकारिक इजरायली यात्रा
यरुशलम । अमेरिकी सेंट्रल कमांड (Centcom) के जनरल कमांडर माइकल कुरिल्ला (Michael Kurilla) ने अपनी आधिकारिक इजरायली यात्रा के दौरान इजरायल रक्षा बल (IDF) के जनरल स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी (Herzi Halevi) से मुलाकात की। आईडीएफ ने रविवार को यह जानकारी दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आईडीएफ ने बताया कि सात अक्टूबर के बाद से कुरिल्ला की यह तीसरी इजरायल यात्रा है।
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान कुरिल्ला, हलेवी और अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा और रणनीतिक मुद्दों के साथ-साथ मानवीय सहायता पर भी चर्चा की।
सेंटकॉम के अनुसार, कुरिल्ला ने 13-14 दिसंबर को इराक और सीरिया (Iraq and syria) की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी बलों के खिलाफ हमलों पर विशेष जोर देने के साथ वर्तमान क्षेत्रीय और स्थानीय सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा की।