महिला बाल विकास समिति की बैठक में विधायक ने आंगनबाड़ियों के मानदेय का उठाया मुद्दा

महिला बाल विकास समिति की बैठक में विधायक ने आंगनबाड़ियों के मानदेय का उठाया मुद्दा
महिला बाल विकास समिति की बैठक में विधायक ने आंगनबाड़ियों के मानदेय का उठाया मुद्दा

बिलारी। सोमवार को लखनऊ (Lucknow) में उत्तर प्रदेश विधान मंडल (Uttar Pradesh Legislature) की महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की बैठक में विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (Mohammed Faheem Irfan) पहुंचे, जहां उन्होंने बाल विकास परियोजना बिलारी (Child Development Project Bilari) क्षेत्र के अनेक गांवों में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के बकाया मानदेय न मिलने की शिकायत रखी।

बताया कि 2022 में नियुक्ति होने के बावजूद भी अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को मानदेय नहीं मिल पाया है, जबकि वह लगातार विभाग के सभी कार्य कर रही हैं। जिस पर सभापति नीलिमा कटियार ने मुरादाबाद जिलाधिकारी को एक माह के अंदर बकाया मानदेय सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आंगनबाड़ी सहायिकाओं को देने के निर्देश दिए।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

इसके अलावा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (Mohammed Faheem Irfan) ने बेसिक शिक्षा स्कूलों के जर्जर भवनों को तुड़वाकर उनके स्थान पर नए भवन बनाए जाने की बात उठाई, साथ ही बेसिक स्कूलों के ऊपर से गुजर रही जर्जर हाईटेंशन विद्युत लाइनों को भी हटवाने की मांग रखी।

वहीं जूनियर हाई स्कूल और प्राइमरी स्कूलों में तैनात शिक्षक शिक्षिकाओं के ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने वाले ऐप पर आपत्ति जताई बताया कि अगर कोई शिक्षक शिक्षिका किसी कारणवश 5 मिनट लेट हो जाते है , तब ऐप अनुपस्थित दिखा देता है, बताया कि ऑफलाइन फिजिकल रूप से शिक्षकों की उपस्थिति लगाई जाए।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here