मुज़फ्फरनगर ,( काज़ी अमजद अली) । परिवार में चल रहा ज़मीन का विवाद खूनी रंजिश में तब्दील हो गया। आधी रात को ताऊ की हत्या करने आये भतीजों ने चारपाई पर सोई ताई की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर डाली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। व मृतका के पुत्र ने पांच चचेरे भाईयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव जौली में मौ.इदरीस अंसारी ने बताया कि गुरुवार- शुक्रवार की आधी रात वह तथा उसकी पत्नी 65 वर्षीय ज़ुबैदा मकान की गैलरी में सोये हुए थे।कि रात लगभग 1:30 बजे वह लघुशंका के लिये शौचालय में गया इसी बीच घर के बराबर में स्थित तालाब की ओर से पाँच व्यक्ति घर मे घुस आये व चारपाई पर सो रही उसकी पत्नी ज़ुबैदा पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी उसे तलाश कर रहे थे। उसे वहां न पाकर उन्होंने ज़ुबैदा की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी तड़के सूचना पर पहुंचे सी ओ देववृत वाजपेयी व प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने घटना की जानकारी की मृतका के पुत्र कासिम ने चचेरे भाई नाज़िम यूसुफ यूनुस पुत्रगण अनीस व नूर मोहम्मद ,जान मोहम्मद पुत्रगण इस्लाम के खिलाफ ज़मीन की रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया है।एस पी देहात ने बताया कि जौली में ज़ुबैदा की हत्या का मुकदमा पुत्र कासिम द्वारा पाँच व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। हत्या के कारणों की जाँच के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है।शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी अमल में लाकर घटना का अनावरण किया जायेगा।
वर्षों से जारी है ज़मीन का विवाद