
आजमगढ़ जिले में व्यापारी की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश (UP) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में बुधवार सुबह तड़के बदमाशों ने एक व्यापारी की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई, जब वह अपने घर से टहलने निकला था ।
घटना की जानकारी मिलते ही आजमगढ़ की पुलिस अधीक्षक (SP) अनुराग आर्य (SP) Anurag Arya) और एसपी सिटी शैलेंद्र लाल (SP City Shailendra Lal) समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास काफी गहनता से पूछताछ शुरू कर दी ।
घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में आज सुबह उस समय हुई जब अजय कुमार मोदनवाल टहलने निकले थे , पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने चौराहे के पास टहल रहे मोदनवाल की गोली मारकर हत्या कर दी ।अजय कुमार मोदनवाल की शाहगढ़ बाजार में ही दुकान है और वहीं घर भी है ।वह शादी विवाह में लोगों के यहां भोजन बनाने का काम भी करते थे । नित्य की तरह आज वह टहलने निकले थे ।गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
घटना की जानकारी मिलती ही एसएसपी अनुराग आर्य मय पुलिस दल की साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश में जुट गए । एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्षी संकलन के लिए एक टीम गठित कर दी गई है जो जांच कर रही है। मौके से एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है जिसकी जांच फील्ड यूनिट द्वारा की जा रही है ।मृतक के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा ।उन्होंने दावा किया कि इस मामले का जल्द ही खुलासा होगा ।