
सीरिया पर इजरायल ने किया हमला
दमिश्क । सीरिया के रक्षा मंत्रालय (Syrian Defense Ministry) ने कहा कि इजरायल ने दक्षिणी सीरिया (southern syria) में कई ठिकानों पर हमले किए हैं, लेकिन देश की वायु रक्षा प्रणाली (Air defense system) ने उनकी अधिकांश मिसाइलों को रोक दिया। यह जानकारी स्पुतनिक ने शुक्रवार को दी।
इससे पहले गुरुवार को, सीरिया (Syria) की राज्य समाचार एजेंसी सना ने कहा कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली दमिश्क (damascus) के पास एक हमले को पीछे हटा रही थी और सीरिया की राजधानी के पास विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि गुरुवार को, स्थानीय समयानुसार लगभग 11:05 बजे (20:05 जीएमटी), इजरायली दुश्मन ने कब्जे वाले सीरियाई गोलान हाइट्स (Syrian Golan Heights) से सीरिया (Syria) के दक्षिणी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हवाई हमला किया। हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने हमलावर की मिसाइलों का जवाब दिया और उनमें से अधिकांश को मार गिराया। मंत्रालय ने कहा कि हमले से भौतिक नुकसान हुआ है।