
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फूल बरसा कर धर्मनगरी ने किया स्वागत
अयोध्या । धर्मनगरी में विकास के नये युग का सूत्रपात करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार सुबह अयोध्या (Ayodhya ) पहुंचे जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रामनामी पट्टिका पहना कर किया।
मोदी वायुसेना के विशेष विमान से निर्धारित समयानुसार 10 बज कर 50 मिनट पर अयोध्या के नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) पहुंचे जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किया। बाद में प्रधानमंत्री रोड शो के जरिये लोगों को अभिवादन स्वीकार करने के लिये रवाना हो गये।
इस दौरान भीषण ठंड की परवाह किये बगैर अयोध्या वासियों ने सड़क के दोनो ओर कतारबद्ध होकर अपने प्रधानमंत्री का स्वागत गर्मजोशी से किया। प्रधानमंत्री के रोड शो के रास्ते को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार अपनी प्रस्तुति से हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं। लोगों ने फूल बरसा कर मोदी का स्वागत किया। रोड शो के दौरान लोगों ने जय श्रीराम के गगन भेदी नारे लगाये।
मोदी अयोध्या (Ayodhya) में करीब चार घंटे के संक्षिप्त प्रवास के दौरान 15 हजार 700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10 बज कर 50 मिनट पर अयोध्या हवाई अड्डा (Ayodhya Airport) पहुंचेंगे और एक रोड शो में हिस्सा लेंगे।
श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा। प्रधानमंत्री देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली (Mata Vaishno Devi Katra-New Delhi), अमृतसर-नई दिल्ली (Amritsar-New Delhi), कोयम्बटूर-बेंगलुरु (Coimbatore-Bengaluru), मंगलूरु-मडगांव (Mangaluru-Madgaon), जालना-मुंबई (Jalna-Mumbai) एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल (Ayodhya-Anand Vihar terminals) के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के साथ ही अयोध्या-दरभंगा (Ayodhya-Darbhanga) एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु (Malda Town-Bengaluru) के बीच दो अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पीएम मोदी 1462.97 करोड़ रुपए की लागत से बने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) का लोकार्पण करेंगे और 15 हजार 700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी के लिये अयोध्या नगरी नये कलेवर के साथ तैयार है। प्रधानमंत्री के रोड शो के रास्ते को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। भीषण ठंड की परवाह किये बगैर बड़ी संख्या में राम भक्त यहां प्रधानमंत्री के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार अपनी प्रस्तुति से हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं।
पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये है। अयोध्या की ओर आने वाले भारी वाहनो को बदले रुट से चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट से 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच प्रतिदिन तीन उड़ानों का संचालन होगा। वहीं, छह जनवरी को पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के बीच उड़ान भरेगी। शुरुआती संचालन के बाद इस एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को ऑपरेशनल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद अयोध्या ग्लोबल सर्किट (Ayodhya Global Circuit) से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा और यह अयोध्या के लिए खोए गौरव को प्राप्त करने वाला क्षण होगा।