
कांग्रेस ने दी देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि नव वर्ष देशवासियों के लिए भाईचारे और प्रगति की नयी सौगात लेकर आएगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा,“इस नव वर्ष पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वर्ष 2024 वह वर्ष होना चाहिए जो एक बार फिर गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों को आशा और शक्ति वापस दे। यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रत्येक नागरिक के अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ें और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करें। अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना हमारा पवित्र कर्तव्य है। एक बार फिर, सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा,“नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात तथा भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए।”