
अक्षय कुमार और टाइगर स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां जानिए कब होगी रिलीज
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्राफ (TigerShorff) की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) का नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), टाइगर श्रॉफ (TigerShorff) के साथ जेट स्कीइंग करते हुए फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,आपका नया साल बड़ा बने, छोटी छोटी खुशियों से ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर। थिएटर्स में मिलने के लिए 2024 की ईद बुक करना न भूले। चलिए 2024 में धमाल मचाते हैं।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (TigerShorff) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और अलाया एफ शामिल हैं। बड़े मियां छोटे मियां ईद (Eid) के मौके पर इस साल रिलीज की जाएगी।