
गेंहू खरीद में गबन,मुकदमा दर्ज
बस्ती । उत्तर प्रदेश (UP) मे बस्ती (Basti) जिले के रूधौली तहसील (Rudhauli Tehsil) क्षेत्र के भितेहरा (Bhithera) साधन सहकारी समिति लिमिटेड (Means Cooperative Society Limited) गनवरिया कला के गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारी के खिलाफ 31 लाख रूपया गबन करने के मामले मे रूधौली थाने मे नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रो ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि रूधौली (Rudhauli) थाने मे नीरज कुमार कन्नौजिया सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ने तहरीर देकर कहा है कि भितेहरा साधन सहकारी समिति लिमिटेड गनवरिया कला मे बर्ष-2022-23 गेंहू क्रय केन्द्र बनाया गया, जिसमे विजय यादव निवासी ग्राम भितेहरा पोस्ट गनवरिया कला थाना रूधौली को क्रय केन्द्र प्रभारी बनाया गया था। क्रय प्रभारी द्वारा 33 किसानों से 1500 कुण्टल गेंहू की खरीद ऑनलाइन की गयी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस खरीद का वर्तमान मूल्य 02 हजार 138 रूपये 55 पैसे रूपये प्रति कुंटल की दर से कुल मूल्य 32 लाख 83 हजार 395 रूपये (3283395) भारतीय खाद निगम डीपो में जमा करना था जिसमे क्रय प्रभारी द्वारा जीपीएफ पास बुक खाते मे एक लाख पचास हजार रूपया जमा किया गया। शेष 31 लाख 33 हजार 3 सौ 95 रूपये को गबन कर लिया गया है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर क्रय प्रभारी के विरूद्व धारा 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच पड़ताल किया जा रहा है आगे की कार्रवाई शीघ्र की जायेगी।