
‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’ में जुड़ने और स्वागत को लेकर कांग्रेस जनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह
लखनऊ। सहारनपुर से चल रही यूपी जोड़ो यात्रा लखनऊ जनपद की सीमा में प्रवेश कर गई, जहां पर कांग्रेस जनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं-आम जनों ने इटौंजा टोल प्लाजा पर यूपी जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत किया, यात्रा का पड़ाव बख्शी तालाब में होगा और कल एवं 6 जनवरी को लखनऊ जनपद में यात्रा तय मार्ग पूरा कर 6 जनवरी 2024 को शहीद स्मारक लखनऊ पहुंचकर शहीदों को नमन करने के उपरांत राजनीतिक संकल्प के साथ विराम लेगी।
यूपी जोड़ो यात्रा के लखनऊ के निर्धारित रोडमैप के मुताबिक 5 जनवरी को यात्रा बख्शी तालाब से प्रारंभ होकर आईआईएम रोड तिराहा होते हुए मड़ियांव, ताड़ीखाना, हाथी मंदिर, त्रिवेणी नगर, सीतापुर रोड होते हुए,खदरा, पक्का पुल, टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, चौक ,अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, से यहियागंज होते हुए रकाबगंज लखनऊ स्थित आर के पैलेस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी और 6 जनवरी को रकाबगंज लखनऊ से प्रारंभ होकर रानीगंज, नाका चौराहा , होते हुए गुरुद्वारा , बांसमंडी चौराहा,अंबेडकर तिराहा, चारबाग, के के सी, के आगे छितवापुर विकास दीप, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा, शुभम टॉकीज चौराहा, कैसरबाग चौराहा होते हुए परिवर्तन चौक के रास्ते से शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन कर राजनीतिक संकल्प के साथ यात्रा का विराम होगा, लखनऊ में यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं,।
यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पांडे, शामिल होंगे, यात्रा में चल रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय और और सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, एआईसीसी मेंबर, पीसीसी मेंबर, कांग्रेस पदाधिकारी एवं नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहेगें।
UP Jodo Yatra , Saharanpur to Lucknow,Ajay Rai,Congress,Uttar Pradesh,