
Sheikh Hasina shahtimesnews
ढाका । पड़ोसी मुल्क बंगलादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लगातार पांचवीं बार देश की सत्ता हासिल कर ली है।
बांग्लादेश में एक बार फिर शेख हसीना प्रधानमंत्री बनने जा रहीं हैं. बांग्लादेश हुए आम चुनाव में उनकी पार्टी आवामी लीग ने 300 में से दो-तिहाई से अधिक सीटें जीत ली हैं. शेख हसीना पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी. वह 2009 से ही प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले 1991 से 1996 तक भी शेख हसीना प्रधानमंत्री रह चुकीं हैं।
अभी तक की मतगणना में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग 300 संसदीय सीटों में से 224 सीटें जीत चुकी हैं. बांग्लादेश जातीय पार्टी चार सीटें जीती हैं. निर्दलीय 62 सीटों पर जबकि अन्य के खाते में एक सीट आई है. वहीं, बाकी बची दो सीटों पर अभी काउंटिंग चल रही है।
शेख हसीना अपनी संसदीय सीट गोपालगंज-3 से भारी अंतर से जीतीं. उन्हें 2,49,965 वोट मिले. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एम. निजाम उद्दीन लश्कर को महज 469 वोट ही हासिल हुए. गोपालगंज-3 से शेख हसीना 1986 से अब तक आठवीं बार चुनाव जीत चुकीं हैं।
इसके साथ ही शेख हसीना बांग्लादेश में सबसे लंबे समय से प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी बना चुकीं हैं. वो 2009 से ही यहां की प्रधानमंत्री हैं।
बांग्लादेश में 2018 में हुए चुनाव में रिकॉर्ड 80 फीसदी मतदान हुआ था. लेकिन इस बार हुए आम चुनाव का विपक्षी पार्टियों ने बायकॉट कर दिया था. नतीजा ये हुआ कि चुनाव में महज 40 फीसदी वोट ही पड़े. वहीं, आवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने दावा किया कि लोगों ने वोट देकर बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी की बायकॉट को खारिज कर दिया।
Sheikh Hasina once again Prime Minister of Bangladesh ,Sheikh Hasina , Prime Minister of Bangladesh,