
विमान से टकराया पक्षी लगी आग
सियोल। दक्षिण कोरिया (South Korea) के एक यात्री विमान से पक्षी के टकराने के बाद बुधवार रात उसके इंजन में आग लग गयी, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
वाईटीएन न्यूज चैनल ने गुरुवार को अपनी यह जानकारी दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय एयरलाइन टी’वे एयर (Airline T’way Air) का बोइंग 737-800 विमान ने जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) स्थित नरिता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Narita International Airport) से उड़ान भरी थी और दक्षिण कोरिया (South Korea) की राजधानी सियोल (Seoul) से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Incheon International Airport) पर बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 9:22 बजे उतरने वाला था।
टीवी फुटेज से पता चला कि विमान के दाहिने पंख वाले इंजन से चिंगारी और आग की लपटें निकलीं। न्यूज चैनल ने विमान में सवार यात्रियों के हवाले से बताया कि विमान के अंदर जलने की गंध महसूस हुई। विमान में 122 यात्री सवार थे।