
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत केन्द्र स्थापित
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार (Government College Kanvghati Kotdwar) में देवभूमि उद्यमिता योजना (Devbhoomi Entrepreneurship Scheme) के अन्तर्गत केन्द्र स्थापित किया जा चुका है तथा आज उक्त योजना के विषय में महाविद्यालय के प्राचार्य ,नोडल अधिकारी व प्राध्यापकों के मध्य कार्यशाला आयोजित हुई।
इस कार्यशाला कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो विजय कुमार अग्रवाल जी (Vijay Kumar Aggarwal) द्वारा राज्य सरकार की देवभूमि योजना (Devbhoomi Yojana) पर प्रकाश डाला तथा सभी प्राध्यापकों को इस योजना के माध्यम से छात्र छात्राओं में उद्यमिता का भाव जगाने हेतु योगदान देने को कहा ।

महाविद्यालय के उधमिता योजना (entrepreneurship scheme) नोडल अधिकारी डॉ विनय देवलाल ने प्राध्यापकों को उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा निभाई जाने वाली मेंटर की भूमिका के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा प्रत्येक विषय के प्राध्यापकों को अपने विषय से संबंधित क्षेत्र में उद्यमिता तथा उसे बढ़ाए जाने संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को दिए जाने को कहा व सभी प्राध्यापकों से इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु मेंटर के रूप में अपना सक्रिय योगदान देने हेतु अहवाहन किया ।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० अरविंद सिंह, डॉ भोलानाथ, प्रोफेसर अशोक कुमार मित्तल, डॉ संदीप कुमार, डॉ कुमार गौरव जैन, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ उषा सिंह, मनीषा सरवालिया ग्रीश व गीता आदि उपस्थित रहे।







